हिंदुस्तान मोटर्स की जमीन पर बनेगा रेल कोच कारखाना, कैबिनेट की मंजूरी
हुगली जिले के हिंदमोटर स्थित हिंदुस्तान मोटर्स की जमीन पर अब रेल कोच का उत्पादन होगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने हिंदुस्तान मोटर्स की जमीन को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को आवंटित करने की मंजूरी दे दी है.
By BIJAY KUMAR | July 14, 2025 11:22 PM
कोलकाता.
हुगली जिले के हिंदमोटर स्थित हिंदुस्तान मोटर्स की जमीन पर अब रेल कोच का उत्पादन होगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने हिंदुस्तान मोटर्स की जमीन को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को आवंटित करने की मंजूरी दे दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने हिंदुस्तान मोटर्स की करीब 40.09 एकड़ जमीन टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को 99 वर्षों के लिए लीज पर आवंटित की है.
उल्लेखनीय है कि हिंदमोटर स्थित हिंदुस्तान मोटर्स का कारखाना 2014 में बंद हो गया था. एंबेस्डर कार का उत्पादन भले ही बंद हो गया हो, लेकिन उसी परिसर के एक हिस्से में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स द्वारा रेलवे कोच का निर्माण किया जाता है. अब मेट्रो रेल के कोच निर्माण के साथ-साथ ईएमयू एसी कोच निर्माण का नया ऑर्डर मिलने के बाद टीटागढ़ वैगन अपने कारखाने का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार से जमीन आवंटित करने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है