भाजपा ने ‘चुप्पी’ को लेकर राज्य महिला आयोग प्रमुख को खोजने का चलाया सांकेतिक अभियान

प्रदर्शनकारी लालटेन लेकर परिसर के चारों ओर घूमे और आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय को खोजने का नाटक किया.

By SANDIP TIWARI | July 2, 2025 11:12 PM
an image

कोलकाता. भाजपा युवा मोर्चा के समर्थकों ने कसबा सामूहिक बलात्कार मामले में पश्चिम बंगाल महिला आयोग की ‘चुप्पी और निष्क्रियता’ का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए बुधवार को यहां सॉल्टलेक में आयोग के कार्यालय के बाहर इसकी अध्यक्ष को खोजने का सांकेतिक अभियान चलाया. प्रदर्शनकारी लालटेन लेकर परिसर के चारों ओर घूमे और आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय को खोजने का नाटक किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में जब हस्तक्षेप की आवश्यकता थी, तब संगठन ‘गायब’ है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा : हम राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि हमने उनकी ओर से कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया नहीं देखी और हम इस जघन्य अपराध के बाद यह पता लगाने में असमर्थ हैं कि वह कहां हैं.

आयोग की अध्यक्ष ने आरोपों को किया खारिज कहा : घटना पर हो रही राजनीति

वहीं, लीना गंगोपाध्याय ने इस आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन पर लगाये गये आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया और उन्हें ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया. उन्होंने कहा : मुझे वास्तव में नहीं पता कि इसे देर से दी गयी प्रतिक्रिया क्यों कहा जा रहा है.’ लीना गंगोपाध्याय ने जोर देकर कहा कि आयोग ने घटना के सामने आते ही स्वतः संज्ञान लिया था. पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने बुधवार को कहा कि कोलकाता में अपने कॉलेज के अंदर कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी विधि छात्रा अब भी””सदमे ” में है. लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि पीड़िता को परामर्श दिया गया है, लेकिन प्रथम वर्ष की छात्रा के लिए और अधिक परामर्श सत्रों की आवश्यकता है. लड़की को 25 जून की शाम को तीन लोगों ने प्रताड़ित किया था. इनमें एक पूर्व छात्र और संस्थान में उसके दो वरिष्ठ छात्र शामिल हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस अपराध के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की. लीना गंगोपाध्याय ने कहा : हमने पीड़िता से बात की है. वह सदमे में है. उसके हाथ कांप रहे थे और हम उसके चेहरे पर दर्द देख सकते थे. उसने बताया कि एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य दो लोग यह कृत्य देखते रहे और मदद करते रहे. उन्होंने कहा कि पीड़िता के लिए और परामर्श सत्र होंगे. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसे उचित सुरक्षा दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा : हम इन सभी अपराधियों के लिए कड़ी सजा की सिफारिश करेंगे. जिन लोगों ने अपराध होते देखा और मुख्य आरोपी की मदद की, वे भी समान रूप से दोषी हैं. उन्होंने कहा कि आयोग ‘शुरू से ही’ पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में था. उन्होंने कहा : उपायुक्त ने कई बार हमसे संपर्क किया.’ लीना गंगोपाध्याय ने कहा : हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि पीड़िता जब बात करे, तो उससे पहले उसे इस सदमे से उबरने में मदद करने के लिए काउंसलिंग उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कहा कि आयोग ने पीड़िता की काउंसलिंग, सुरक्षा और कॉलेज में वापसी के संबंध में विशिष्ट सिफारिशें भी जारी की हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version