प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : सुकांत

दक्षिण 24 परगना जिले के रबींद्रनगर थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 12, 2025 1:36 AM
an image

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के रबींद्रनगर थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला है. दोनों नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार पर सोशल मीडिया के एक्स के माध्यम से निशाना साधा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जब राज्य की राजधानी कोलकाता की कानून व्यवस्था इस तरह की है, तो समझा जा सकता है कि राज्य के दूसरे इलाकों में क्या हाल होगा. केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा : अगर आप बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में बंगाली हिंदुओं की हकीकत को समझना चाहते हैं, तो ये घटनाएं काफी हैं. ये सिर्फ परेशान करने वालीं नहीं हैं. ये एक गंभीर और व्यवस्थित उत्पीड़न को उजागर करती हैं. पुलिस स्टेशन के ठीक सामने एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गयी. स्थानीय हिंदुओं पर बेरहमी से हमला किया गया. यहां तक कि पुलिस को भी नहीं बख्शा गया. वहीं, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मटियाबुर्ज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड सात में रबींद्रनगर पुलिस स्टेशन के पास शिव मंदिर में तोड़फोड़ की शर्मनाक घटना पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्हाेंने कहा कि अराजक तत्वों ने मंदिर समिति की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया, दुकानें बनायीं, जब उनका विरोध किया गया, तो उन्होंने पवित्र तुलसी मंच, पास की हिंदू दुकानों, घरों और मंदिर पर हिंसक हमला किया. हमारे धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों जेहादियों द्वारा किया गया यह खुला हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. श्री अधिकारी ने कहा कि यह घटना रबींद्रनगर पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस तोड़फोड़ करने वालों को रोक नहीं पायी और पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई. उन्होंने राज्य के डीजीपी राजीव कुमार से अपराधियों और उन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की, जो अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहे. वहीं, इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पुलिस पूरी परिस्थिति पर नजर रखे हुए है. इस बारे में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version