वोट बैंक की राजनीति के लिए आरक्षण का दुरुपयोग कर रही ममता सरकार : शुभेंदु
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए आरक्षण का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के 'आर्थिक रूप से कमजोर लोगों' के लिए आरक्षण की नीतियों का मुसलमानों को खुश करने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए विधानसभा परिसर में मिठाइयां वितरित की.
By BIJAY KUMAR | June 18, 2025 10:38 PM
कोलकाता
. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए आरक्षण का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के ””आर्थिक रूप से कमजोर लोगों”” के लिए आरक्षण की नीतियों का मुसलमानों को खुश करने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए विधानसभा परिसर में मिठाइयां वितरित की.
साॅल्टलेक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संघ की एक सभा में श्री अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार नंदीग्राम भूमि आंदोलन के बाद वाममोर्चा द्वारा शुरू की गयी ””””वोट बैंक की राजनीति”””” को जारी रखे हुए है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों का समर्थन हासिल करना है.
अदालत ने राज्य सेवाओं और रिक्त पदों के लिए इन आरक्षणों को अवैध पाया. अदालत ने अप्रैल से सितंबर 2010 के बीच 77 वर्गों को दिये गये आरक्षण और 2012 के राज्य आरक्षण अधिनियम के तहत पेश किये गये 37 और आरक्षणों को रद्द कर दिया था. मई 2011 तक पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा सत्ता में था और उसके बाद तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी थी. श्री अधिकारी ने दावा किया कि एक के बाद एक सत्ताधारी दलों की वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्य में लोकतंत्र कमजोर होता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है