वोटर लिस्ट संशोधन प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी कर रहे रिगिंग
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के एक पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में फर्जी वोटर बनाये जा रहे हैं और सबसे आश्चर्य की बात है कि इस कार्य में डब्ल्यूबीसीएस स्तर के अधिकारी तक शामिल हैं.
By BIJAY KUMAR | July 30, 2025 11:15 PM
कोलकाता.
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के एक पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में फर्जी वोटर बनाये जा रहे हैं और सबसे आश्चर्य की बात है कि इस कार्य में डब्ल्यूबीसीएस स्तर के अधिकारी तक शामिल हैं. शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि स्वयं चुनाव आयोग ने दो अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में ही तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रशासनिक अधिकारी रिगिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जांच से पता चलता है कि फॉर्म छह के जरिये वोटर एक्ट 1960 का बड़े पैमाने पर उल्लंघन कर उचित सत्यापन के बिना आवेदन स्वीकार किये गये, जिसकी वजह से फर्जी वोटर लिस्ट में आये. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि बीडीओ दफ्तरों में तैनात ओसी चुनाव और संविदा पर नियुक्त किये गये डेटा एंट्री ऑपरेटर फॉर्म छह, सात और आठ को दर्ज करने के काम में शामिल रहे हैं. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है.
बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने तत्काल दस्तावेज एकत्र किये और इआरओ (निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, जो पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारी हैं) ने बीडीओ कार्यालयों में एइआरओ/ओसी चुनाव/कैजुअल डेटा एंट्री ऑपरेटरों को अनधिकृत पहुंच प्रदान करने की बात स्वीकार की, जिन्होंने फॉर्म छह आवेदनों का निबटान किया.
आयोग से की घटना की पूरी जांच करने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है