डीए भुगतान से बचने के लिए राज्य ने खर्च किये 200 करोड़
राज्य में सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) के तत्काल भुगतान का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों को डीए न देना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने कोर्ट में 200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
By BIJAY KUMAR | May 17, 2025 10:35 PM
कोलकाता
. राज्य में सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) के तत्काल भुगतान का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों को डीए न देना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने कोर्ट में 200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
श्री अधिकारी ने यह भी कहा है कि सरकार भाग्यशाली है कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ 25 प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया, जबकि पहले कोर्ट ने 50 प्रतिशत भुगतान की बात कही थी. बाद में सरकारी वकील की गुहार पर अदालत ने सहानुभूति दिखाते हुए 25 प्रतिशत भुगतान की छूट दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है