शहर स्थित एनजीओ कंसर्न फॉर कलकत्ता और कलकत्ता सिटिजंस इनिशिएटिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से डांस बार सहित सभी अन्य बार लाइसेंस रखने वाले रेस्तराओं में रात 11.30 बजे के बाद शराब की बिक्री बंद करने की मांग की है. इसके लिए सख्त नियम लागू करने की अपील की गयी है.
संगठन ने सार्वजनिक सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अग्नि सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन पर बढ़ती चिंताओं को उजागर किया. श्री जैन ने कहा कि अगर कोई पहल नहीं की गयी, तो इसे लेकर संगठन हाइकोर्ट जायेगा. साथ ही उन्होंने कोलकाता नगर निगम के मेयर द्वारा छतों पर बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए हाल ही में की गयी कार्रवाई की सराहना की. साथ ही आग्रह किया कि यह प्रतिबंध पहली मंजिल से ऊपर की सभी मंजिलों पर लागू किया जाना चाहिए.
एनजीओ ने सरकार से नियमों को सख्ती से लागू करने और बार और डांस बार में शराब बिक्री करने के लिए सभी बार और अन्य रेस्तरां को लाइसेंस जारी करने से परहेज करने का आग्रह किया है. मौके पर कंसर्न फॉर कलकत्ता के केसी तिवारी, कलकत्ता सिटिजंस इनिशिएटिव के सचिव केएन गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है