संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) द्वारा लाइसेंस शुल्क बढ़ाये जाने से महानगर के व्यवसायी खासे परेशान हैं. इस संबंध में फोरम ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ पश्चिम बंग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर शुल्क कम करने का आग्रह किया है. संगठन के रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि पांच मई को सीएम को पत्र भेजे जाने के बावजूद अब तक शुल्क में कमी नहीं की गयी है, जिसके बाद उन्होंने निगम आयुक्त धवल जैन को भी पत्र लिखा है.
कोले के अनुसार, लाइसेंस शुल्क को दोगुना बढ़ा दिया गया है, जिसमें जल आपूर्ति, ठोस कचरा प्रबंधन और ड्रेनेज जैसे कई शुल्क शामिल हैं. खासकर, कचरा प्रबंधन के लिए वसूले जाने वाले शुल्क में काफी बढ़ोतरी की गयी है. अप्रैल से निगम द्वारा यह बढ़ा हुआ शुल्क वसूला जा रहा है, जिससे होटल, फैक्ट्रियां और अन्य व्यवसायी प्रभावित हुए हैं.
कोले ने बताया कि सीएम को आवेदन के बाद उनके निर्देश पर विशेष आयुक्त सौम्य भट्टाचार्य इस मामले को देख रहे हैं. इस संबंध में एक सुनवाई भी हो चुकी है, पर अब तक बढ़ा हुआ शुल्क कम नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त धवल जैन ने इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
वहीं, निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शुल्क कम करने के संबंध में व्यवसायियों की ओर से आवेदन किया गया है और इसकी सुनवाई भी हो चुकी है. शुल्क कम करने का प्रस्ताव मेयर फिरहाद हकीम को दिया गया है, और अंतिम निर्णय मेयर ही लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है