कल्याणी. नदिया जिले के धानतला थाना क्षेत्र में अपने भाई की हत्या के मामले में बड़े भाई अखिल चिंतापात्रा को शनिवार को राणाघाट महकमा कोर्ट ने दोषी ठहराया. उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है.धानतला थाना पुलिस के अनुसार, 28 मार्च 2008 को हरिपुर गांव में अखिल चिंतापात्रा ने अपने भाई निखिल चिंतापात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि यह घटना अवैध संबंधों से जुड़े विवाद के कारण हुई थी. 15 मार्च को राणाघाट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय ने अखिल चिंतापात्रा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत दोषी पाया था. शनिवार को न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास और 20,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी.
संबंधित खबर
और खबरें