कोलकाता. बुधवार को जहां दिनभर सियालदह मंडल में प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर ट्रेनों को रोक कर प्रदर्शन किया वहीं यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. गुरुवार सुबह से ही सियालदह दक्षिण शाखा में रेल अवरोध शुरू हुआ जो काफी समय तक चला. परिणामस्वरूप अप और डाउन लाइन पर रेल सेवाएं बंद हो गयीं. यात्रियों ने सुबह करीब छह बजे सियालदह की दक्षिणी शाखा पर डायमंड हार्बर लाइन पर ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इसके बाद उत्तर राधानगर स्टेशन पर सुबह करीब 9:30 बजे कुछ डेली पैसेंजर रेल लाइन पर उतर गया और प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान धमुआ स्टेशन पर कुछ लोगों ने ओवरहेड तारों पर केले के पत्ते फेके. बड़ी संख्या में केले के पत्तों को फेके जाने से शार्ट सर्किट के कारण विद्युत सप्लाई बंद हो गयी और एक बार फिर परिचालन रद्द करना पड़ा. ऐसे में सुबह 9:37 बजे डायमंड हार्बर स्टेशन से रवाना होने वाली डायमंड हार्बर लोकल रवाना नहीं हो पायी. सुबह 9:15 बजे मगराहाट स्टेशन के साथ अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शनकारी जुटे और प्रदर्शन किया. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे लाइन पर कंक्रीट का स्लीपर रख दिया. घटना की जानकारी होते मौके पर भारी दलबल के साथ आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से रेल लाइनों से स्लीपर्स को हटाया.
संबंधित खबर
और खबरें