निगम लगायेगा कोलकाता में चार नये इवी चार्जिंग स्टेशन
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने और इलेक्ट्रिक वाहनों (इवी) को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता नगर निगम शहर में चार नये इवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा. वर्तमान में विद्युत विभाग के सहयोग से तीन ऐसे चार्जिंग स्टेशनों का संचालन कर रहा है.
By BIJAY KUMAR | June 7, 2025 10:44 PM
कोलकाता
. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने और इलेक्ट्रिक वाहनों (इवी) को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता नगर निगम शहर में चार नये इवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा. वर्तमान में विद्युत विभाग के सहयोग से तीन ऐसे चार्जिंग स्टेशनों का संचालन कर रहा है.
एमएमआइसी ने बताया कि लाइटिंग विभाग की देखरेख में इन चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा और तैयार होने के बाद इन्हें पार्किंग विभाग को सौंप दिया जायेगा. इन इवी चार्जिंग स्टेशनों को बेंगलुरु की एक कंपनी तैयार करेगी, जिसने पहले न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए भी चार्जिंग पॉइंट बनाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है