Also Read: Lockdown : बंगाल में राशन व्यवस्था में भ्रष्टाचार व विफलता पर मुखर हुई भाजपा, राज्यभर में SDO और BDO ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक, घटना की शुरुआत सोमवार देर शाम को हुई. सोमेन दास समेत स्थानीय कुछ युवक इलाके में राशन वितरित कर रहा था. आरोप है कि स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में कुछ लोग पहुंचे और सोमेन दास से बहस हो गयी कि आखिर पार्षद के रहते हुए वह क्यों खाद्य सामग्री बांट रहा है. बहस के बाद ही युवक की उन लोगों ने बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद रात में सोमेन को अचेत अवस्था में गंभीर हालत में उसके परिवार वाले आरजीकर अस्पताल ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए लोगों ने मंगलवार की सुबह विरोध में पार्षद के घर में तोड़फोड़ किया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाये.
Also Read: बंगाल में शराब दुकानों पर लंबी लाइन, बोले विजयवर्गीय : ममता को केवल रेवन्यू की चिंता, जनता की परवाह नहीं
सोमेन की मां का आरोप है कि स्थानीय पार्षद रुपाली सरकार अपने दलबल के साथ पहुंची थी और उसके लोगों ने ही हमला किया. पार्षद के निर्देश पर उसके कुछ समर्थकों ने सोमेन पर हमला किया. रॉड-बांस से मारा गया. इधर रुपाली सरकार ने इन आरोप को खारिज किया है. स्थानीय पार्षद का कहना है कि कुछ लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही स्थानीय तृणमूल पार्टी ऑफिस में भी तोड़फोड़ किया है. खबर पाकर बेलघरिया थाने की पुलिस पहुंची थी.
पुलिस का कहना है कि इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट लगाये गये है. कईयों को हिरासत में लिया गया है. ईंट-पत्थर से लोगों द्वारा किये गये हमले में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है. इलाके में अभी भी तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में करने की भरसक कोशिश की जा रही है.