प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए लॉकेट ने दिया न्योता

शहर में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जहां जोर-शोर से तैयारी चल रही है, वहीं, भाजपा की ओर से सभा को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 17, 2025 1:17 AM
an image

आमलोगों से जनसभा में आने का किया आह्वान

प्रतिनिधि, दुर्गापुर

शहर में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जहां जोर-शोर से तैयारी चल रही है, वहीं, भाजपा की ओर से सभा को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है. सभा में आमलोगों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की ओर से शहर के विभिन्न इलाके में निमंत्रण-पत्र बांटे गये.

इस कड़ी में गोपाल माठ इलाके में बुधवार को भाजपा की प्रदेश सचिव और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी भी प्रधानमंत्री की सभा का निमंत्रण देती नज़र आयीं. मौके पर उनके साथ दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घरुई व कई अन्य नेता मौजूद थे. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर आ रहे हैं. यहां की ममता सरकार को बंगाल की सत्ता से उखाड़ फेंकने की शुरुआत यहीं से होगी. हमने इलाके के लोगों से प्रधानमंत्री की सभा में चलने का आह्वान किया है. इस दिन शहर के बेनाचिटी सहित अन्य इलाके में भी सभा के लिए पत्र बांटे गये.

आम लोगों में उत्साह : प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहर के लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खास कर शहर के युवाओं में प्रधानमंत्री को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमलोगों के बीच होंगे. उन्हें एक बार सामने से देखने और सुनने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version