मृतक के परिवार का आरोप, उनके बेटे को कुछ दिनों से मिल रही थी धमकी कोलकाता. बिजली का काम करते समय युवक की अप्रत्याशित रूप से मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों ने स्थानीय थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उनके बेटे को कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसके कारण वे लोग घबराये हुए थे. इसी के कारण उनके परिवार को संदेह है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है, क्योंकि धमकी मिलने के कुछ ही देर बाद उसका शव बरामद हुआ. मृत युवक का नाम नयन सिकदर था. वह बीरभूम जिले के इलम बाजार का निवासी था. बताया जा रहा है कि वह उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में एक इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था. परियोजना के लिए विद्युत कार्य का ठेका एक कंपनी को दिया गया. नयन ने उस कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करना शुरू कर दिया. आरोप है कि गत शुक्रवार दोपहर को परिवार के सदस्यों को बताया गया कि नयन मृत अवस्था में पाया गया है. उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे हैं. खबर मिलते ही परिवार के सदस्य तुरंत इलम बाजार से चले गये. वे आरजी कर अस्पताल पहुंचे. उन्हें बताया गया कि अस्पताल में नयन को मृत घोषित कर दिया गया. इसके तुरंत बाद परिजनों ने काशीपुर थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें