बना निम्न दबाव का क्षेत्र, दक्षिण बंगाल में हो सकती है भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से 24 से 28 जुलाई तक दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 23, 2025 12:58 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से 24 से 28 जुलाई तक दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. आइएमडी ने कहा कि बुधवार तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग के ऊपर चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है, जिसके फलस्वरूप अगले दो दिनों में उस इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है.

उसका कहना है कि निम्न दबाव प्रणाली और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण, दक्षिण बंगाल में बारिश बढ़ने की आशंका है. विभाग के अनुसार, 24 से 28 जुलाई की अवधि के दौरान क्षेत्र के कुछ जिलों में भारी से मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. आइएमडी ने कहा कि 24 और 25 जुलाई को दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक मौसम प्रणाली के कारण उप-हिमालयी जिलों- दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में 26 जुलाई से भारी वर्षा होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version