बंगाल से दूर हुआ निम्न दबाव, पर बारिश रहेगी जारी

पश्चिम बंगाल पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब राज्य से दूर झारखंड की ओर बढ़ गया है. हालांकि, इसके बावजूद राज्य में बारिश का सिलसिला फिलहाल नहीं थमेगा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:59 AM
feature

शनिवार को हावड़ा और बीरभूम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब राज्य से दूर झारखंड की ओर बढ़ गया है. हालांकि, इसके बावजूद राज्य में बारिश का सिलसिला फिलहाल नहीं थमेगा. मॉनसून के सक्रिय होने और एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. अलीपुर मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है.

बुधवार को दक्षिणी बंगाल के सभी जिलों में आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. गुरुवार को दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिलों में भारी बारिश (सात से 11 सेंटीमीटर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में वज्रपात की संभावना है, लेकिन अलर्ट जारी करने जैसी स्थिति नहीं है. शुक्रवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को हावड़ा और बीरभूम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मछुआरों को बुधवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version