कोलकाता. यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हावड़ा मंडल के वाणिज्यिक प्रबंधक एचएन गंगोपाध्याय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में मंडल के अंतर्गत सभी हॉल्ट स्टेशनों पर मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (एम-यूटीएस) सुविधाओं को जल्द से जल्द लागू करने पर चर्चा हुई. हावड़ा में आयोजित इस बैठक में गंगोपाध्याय ने सभी हॉल्ट स्टेशन ठेकेदारों को एम-यूटीएस प्लेटफॉर्म को तुरंत चालू करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस पहल की तात्कालिकता पर जोर दिया, ताकि छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग की सुविधा मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें