बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रही सरकार : शुभेंदु

मगरा में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रही है.

By BIJAY KUMAR | July 28, 2025 11:20 PM
an image

हुगली.

मगरा में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रही है. शुभेंदु ने केंद्र सरकार से अपील की कि जिन लोगों की पहचान रोहिंग्या के रूप में हो, उन्हें बुलडोजर पर चढ़ाकर कंटीले तार के पार फेंक देना चाहिए. उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रोहिंग्याओं के लिए कैंप बनवा रही हैं, जबकि बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को कोई सुविधा नहीं दी जाती. उन्होंने ममता बनर्जी पर बांग्ला भाषा और शिक्षा को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. अधिकारी ने कहा : जो खुद आठ हजार स्कूल बंद कर चुकी हैं, वह आज बांग्ला भाषा की रक्षा की बात कर रही हैं. अधिकारी ने दावा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आयी, तो टाटा को वापस बुलाया जायेगा और बंगाल के शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि टाटा समूह ने हाल ही में बंगाल का दौरा किया है और एयरपोर्ट से सचिवालय की दूरी का आकलन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा का किसी भारतीय मुसलमान से विरोध नहीं है, लेकिन रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने दी जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version