TMC की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने BJD नेता से गुपचुप रचायी शादी
Mahua Moitra Wedding News: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर महुआ मोईत्रा लगातार 2 बार लोकसबा के लिए चुनी गयीं हैं. टीएमसी और बीजेडी के इन दोनों राजनीतिक नेताओं के लिए यह जीवन की नयी शुरुआत है. राजनीतिक विचारधारा के टकराव के बावजूद पिनाकी मिश्रा और महुआ मोईत्रा के बीच नजदीकियों की चर्चा पहले भी मीडिया में आयी थी.
By Mithilesh Jha | June 5, 2025 3:15 PM
Mahua Moitra Wedding News: तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड नेता महुआ मोईत्रा ने विवाह कर लिया है. उन्होंने ओडिशा के पूर्व सांसद से गुपचुप शादी रचायी है. दोनों का विवाह कथित तौर पर जर्मनी में 3 मई 2025 को संपन्न हुआ. महुआ और पिनाकी दोनों ने इस विवाह समारोह को बेहद गुप्त रखा. अब जाकर मीडिया में यह खबर आयी है. इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोईत्रा ने विदेश में शादी की. विवाह समारोह बेहद निजी कार्यक्रम था.
तृणमूल के टिकट पर 2 बार सांसद बनीं महुआ
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर महुआ मोईत्रा लगातार 2 बार लोकसबा के लिए चुनी गयीं हैं. टीएमसी और बीजेडी के इन दोनों राजनीतिक नेताओं के लिए यह जीवन की नयी शुरुआत है. राजनीतिक विचारधारा के टकराव के बावजूद पिनाकी मिश्रा और महुआ मोईत्रा के बीच नजदीकियों की चर्चा पहले भी मीडिया में आयी थी. उनकी एक तस्वीर मीडिया में आयी है, जिसमें पिनाकी और महुआ दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. महुआ ने पिनाकी का हाथ थाम रखा है.
Two-time Trinamool Congress Lok Sabha MP Mahua Moitra is reported to have quietly tied the knot on May 3.
Former Biju Janata Dal (BJD) MP Pinaki Mishra and Trinamool Congress (TMC) MP Mahua Moitra reportedly tied the knot in a private ceremony held abroad. The event, kept away… pic.twitter.com/Y50cM1oLZM
महुआ मोईत्रा और पिनाकी मिश्रा में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की खबर को सार्वजनिक नहीं किया है. पश्चिम बंगाल में हमारे संवाददाता ने तृणमूल कांग्रेस से इस संबंध में बात करने की कोशिश की, तो पार्टी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.