कोलकाता. भूटान यात्रा के लिए कई लोगों को नकली फ्लाइट टिकट देकर 5.25 करोड़ की ठगी करने के आरोप में लालबाजार की टीम ने इस गिरोह के सरगना समित रॉय चौधरी को हुगली के चुंचुड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह में कम से कम छह अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में स्थित एक पर्यटन एजेंसी ने कसबा थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के मुताबिक, पर्यटन एजेंसी देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में टूर पैकेज के विज्ञापन देती थी. भूटान के लिए एक टूर फाइनल हुआ था, जिसके लिए लोगों के नाम पर फ्लाइट टिकट काटने की जिम्मेदारी समित रॉय चौधरी को दी गयी थी. जब सभी पर्यटक नकली टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि टिकट फर्जी थे. इसके बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गयी. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य छह सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें