मुख्य साजिशकर्ता गवाल शेख और उसका बेटा गिरफ्तार

कालीगंज हत्याकांड. मामले में अब तक नौ आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट

By SANDIP TIWARI | June 28, 2025 10:14 PM
an image

कालीगंज हत्याकांड. मामले में अब तक नौ आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट कल्याणी. कालीगंज के मोलंदिर में नाबालिग तमन्ना खातून की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष गवाल शेख व उसके बेटे बिमल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. तमन्ना की मां के अनुसार, गवाल शेख के आदेश पर ही यह हमला हुआ था. पुलिस शिकायत में उसका नाम पहले नंबर पर दर्ज था और घटना के बाद से ही वह फरार था. पुलिस ने पहले गवाल शेख के बेटे हबीबुल को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया. हबीबुल से पूछताछ के बाद पुलिस को गवाल और बिमल की जानकारी मिली और फिर दोनों को शुक्रवार देर रात पूर्वी बर्दवान के कटवा से गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश जारी शनिवार को दोनों आरोपियों को कृष्णानगर जिला न्यायालय में पेश किया गया. इस हत्याकांड में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये चार अन्य आरोपियों को भी अदालत में पेश कर पुलिस ने सात दिन की हिरासत की मांग की. पुलिस ने मृतका तमन्ना के माता-पिता का बयान दर्ज किया है, साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष गुप्त बयान की प्रक्रिया भी शुक्रवार को पूरी की गयी. अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version