तृणमूल की राजनीतिक पार्टी की मान्यता रद्द हो : सुकांत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही देश की एक मात्र पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता बंगाल के साथ-साथ बांग्लादेश में भी हैं. तृणमूल के समर्थक बांग्लादेश की हिंसा में भी शामिल होते हैं और फिर यहां बंगाल में आकर वोट भी देते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल देश की एक मात्र अंतरराष्ट्रीय पार्टी है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, उसकी मान्यता रद्द की जानी चाहिए.
By BIJAY KUMAR | June 10, 2025 10:56 PM
कोलकाता.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही देश की एक मात्र पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता बंगाल के साथ-साथ बांग्लादेश में भी हैं. तृणमूल के समर्थक बांग्लादेश की हिंसा में भी शामिल होते हैं और फिर यहां बंगाल में आकर वोट भी देते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल देश की एक मात्र अंतरराष्ट्रीय पार्टी है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, उसकी मान्यता रद्द की जानी चाहिए.
वजाहत खान की गिरफ्तारी पर किया कटाक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है