मकाउट के अस्थायी कर्मचारी पांच दिनों से हड़ताल पर

मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मकाउट) में अस्थायी कर्मचारी पिछले पांच दिनों से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 26, 2025 1:20 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मकाउट) में अस्थायी कर्मचारी पिछले पांच दिनों से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. अखिल बंगाल तृणमूल शिक्षाबंधु समिति की मकाउट शाखा के नेतृत्व में यह आंदोलन हरिणघाटा के मुख्य परिसर में शुरू हुआ. लगभग 350 अस्थायी कर्मचारियों ने वेतन ढांचे के पुनर्गठन और पहले किये गये आश्वासनों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कुलपति के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया और फिर प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठ गये. संगठन के अध्यक्ष साहेब साहा और प्रदर्शनकारी विश्वजीत दास ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा. कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन पुनर्गठन की फाइल को अधिकारियों द्वारा जानबूझकर मंजूरी नहीं दी जा रही है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version