Mamata Banerjee : मंदारमणि होटल तोड़ने के आदेश पर सीएम का बड़ा ऐलान कहा,’नहीं चलेगा बुलडोजर ‘
Mamata Banerjee : उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर को तटीय विनियमित क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण की जिला समिति ने मंदारमणि और चार निकटवर्ती इलाकों में 140 होटल, लॉज, रिसोर्ट को तोड़ने का आदेश दिया है.
By Shinki Singh | November 19, 2024 6:42 PM
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में दीघा ही नहीं, मंदारमणि भी घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय जगह है. बहुत से लोग एक या दो दिन की छुट्टियों के लिए मंदारमणि जाते हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने मंदारमणि के 140 होटलों को तोड़ने का आदेश दिया है. यह आदेश राष्ट्रीय पर्यावरण न्यायालय द्वारा यह आरोप लगाने के बाद पारित किया गया था कि होटल अवैध रूप से बनाए जा रहे थे. इधर, उस आदेश के आते ही होटल मालिकों के हाथ-पांव फूल गये. इस बार इस घटना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया है.
ममता बनर्जी ने कहा, नहीं चलेगा कोई बुलडोजर
नबन्ना सूत्रों के मुताबिक, जिला प्रशासन ने मंदारमणि और उसके आसपास के इलाकों में होटलों को तोड़ने का आदेश दिया है, जिससे मुख्यमंत्री हैरान हैं. ममता बनर्जी ने कहा, कोई बुलडोजर नहीं चलेगा. उन्होंने दावा किया कि यह आदेश मुख्य सचिव से परामर्श किये बिना यह आदेश जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर को तटीय विनियमित क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण की जिला समिति ने मंदारमणि और चार निकटवर्ती इलाकों में 140 होटल, लॉज, रिसोर्ट को तोड़ने का आदेश दिया है. उन सभी अवैध निर्माणों को 20 नवंबर तक तोड़ कर खाली कराने का आदेश दिया गया है. उस आदेश का पालन करते हुए, पूर्व मेदिनीपुर के जिला मजिस्ट्रेट पूर्णेंदु माजी ने होटल को ध्वस्त करने का आदेश दिया है.