Mamata Banerjee : जानें ममता बनर्जी ने उमर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर क्या कहा

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, मैं चुनाव में हुई उनकी जीत का स्वागत करती हूं, जो वास्तव में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. मैं इस उत्सव के वास्तविक निर्माताओं, यानी जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस अवसर पर बधाई देती हूं.

By Shinki Singh | October 16, 2024 6:06 PM
an image

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दूसरी बार उनकी इस पद पर वापसी को ‘ऐतिहासिक’ बताया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है.

ममता बनर्जी ने उमर अब्दुल्ला को दी बधाई

ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा मैं उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देती हूं. राज्य में इस सर्वोच्च पद पर यह उनका (उमर अब्दुल्ला का) दूसरा कार्यकाल है, लेकिन आज उनका शपथ लेना अधिक ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी इस मौके पर बधाई दी.

Bengal Weather Update : भारी बारिश में क्या डूबेगा कोलकाता या बढ़ेगी ठंड, जानें यहां मौसम अपडेट

उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बने

ममता बनर्जी ने कहा, मैं चुनाव में हुई उनकी जीत का स्वागत करती हूं, जो वास्तव में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. मैं इस उत्सव के वास्तविक निर्माताओं, यानी जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस अवसर पर बधाई देती हूं.उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और वह अपने दादा शेख अब्दुल्ला व पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद इस पद को संभालने वाले अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं.

Also Read : West Bengal : बेलगछिया से श्यामबाजार तक आज से 30 अक्टूबर तक धारा 163 लागू

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version