घायल सुरक्षाकर्मियों से की ममता बनर्जी ने मुलाकात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सदन में उपस्थित होकर सोमवार को भाजपा विधायकों और विधानसभा सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई हाथापाई पर कड़ी नाराजगी जतायी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:26 AM
an image

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सदन में उपस्थित होकर सोमवार को भाजपा विधायकों और विधानसभा सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई हाथापाई पर कड़ी नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री सोमवार को इस घटना के समय सदन में अनुपस्थित थीं. मंगलवार को उन्होंने घायल हुए 10 सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की, उनसे सहानुभूति जतायी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उनके अनुरोध पर ममता बनर्जी ने उनके साथ तस्वीरें भी लीं. इसके बाद उन्होंने सदन में घटना का जिक्र करते हुए कहा : जिन लोगों ने मार्शलों पर हमला किया और माइक्रोफोन तोड़े, वे अब आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की है और सुना है कि उन्हें क्या झेलना पड़ा. गौरतलब है कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि उनके सदस्यों पर सुरक्षाकर्मियों ने हमला किया था. ममता बनर्जी ने कहा : मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगी कि जनप्रतिनिधियों को विधानसभा में उपस्थित रहना चाहिए और प्रश्न उठाने चाहिए. मैं यह कह सकती हूं कि अन्य विधानसभाओं के मुकाबले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्षी सदस्यों को बोलने के लिए अधिक समय मिलता है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version