Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को मिलने बुलाया, लेकिन नहीं हुई मुलाकात, जानें पूरा मामला
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. इन सबके बीच जूनियर डॉक्टर्स ने आज सीएम ममता बनर्जी के साथ उनके आवास पर मुलाकात की.
By Kunal Kishore | September 14, 2024 8:42 PM
Mamata Banerjee : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद हड़ताल में बैठे डॉक्टर्स ने सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की. 15 जूनियर डॉक्टर्स का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम ममता बनर्जी से मिलने उनके आवास पहुंचा और अपनी मांगो को ममता बनर्जी के सामने रखा.
डॉक्टर्स अपनी मांगो को लेकर अड़े
सीएम ममता बनर्जी और जूनियार डॉक्टर्स के बीच बैठक जारी है. डॉक्टर्स बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग पर अड़े हुए हैं. वहीं ममता बनर्जी डॉक्टर्स को समझाने में जुटी हुई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि 34 दिनों के बाद जूनियर डॉक्टर्स अपनी हड़ताल खत्म करेंगे.
Kolkata, West Bengal: Dr Arnab Mukherjee, a junior doctor who was part of the delegation that went to meet CM Mamata Banerjee, says, "We requested for live streaming of this meeting. The Chief Secretary said live streaming is not possible as it is CM's residence. We told the… https://t.co/UXrieH3Fwzpic.twitter.com/krAXrWiq9T
डॉक्टर्स बारिश में दो घंटे तक सीएम हाउस के बाहर लाइव स्ट्रीमिंग की मांग करते रहे. इसके बाद सीएम ममता बनर्जी खुद बाहर आई और वहां मौजूद डॉक्टरों से बात की. ममता ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि अगर आप लोगों को बात नहीं करनी है तो यहां क्यों आए और क्यों मेरा अपमान कर रहे हैं.
सरकार के अबतक के सारे प्रयास असफल
सरकार ने अब तक जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म कराने के कई प्रयास किये, लेकिन सारे प्रयास असफल हो गए. पिछले दिनों नबान्न में सीएम ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन ममता बनर्जी ने कई घंटे के इंतजार किये उसके बाद भी जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने नहीं आया.