Mamata Banerjee : बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की अपील, आपत्तिजनक पोस्ट व बयानबाजी ना करें
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर कहा,सभी लोगों से पश्चिम बंगाल में शांति कायम रखने, उकसावे में न आने की अपील करती हूं.
By Shinki Singh | August 5, 2024 5:16 PM
Mamata Banerjee : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, “मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं.किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह बांग्लादेश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं.
Kolkata | After Sheikh Hasina resigns as Bangladesh PM & interim govt to form govt there, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I appeal to the people of Bengal to maintain peace. Do not pay attention to any kind of rumours. This is a matter between two countries, we will support… pic.twitter.com/MqqeOzdxvE
राजनीतिक दलों से आपत्तिजनक टिप्पणी ना करने का किया अनुरोध
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों खासकर बीजेपी को भी संदेश दिया है. ममता बनर्जी ने कहा, सभी राजनीतिक दल के नेताओं से अनुरोध है कि कृपया ऐसा कुछ भी पोस्ट न करें जिससे यहां सांप्रदायिक सौहार्द खराब हो.मैं सभी पार्टी नेताओं से कहूंगी कि इसे देश पर छोड़ दें. कृपया ऐसी कोई टिप्पणी न करें जिससे हिंसा भड़के. सभी हमारे भाई-बहन हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह बांग्लादेश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. लेकिन बांग्लादेश के बारे में पोस्ट करते समय ऐसा कुछ भी पोस्ट या न कहें जिससे बंगाल की शांति नष्ट हो.
बांग्लादेश में जो घटना घट रही है वो बहुत दुखःद : लॉकेट चटर्जी
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “बांग्लादेश में जो घटना घट रही है वो बहुत दुखःद है. आज बांग्लादेश से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारे देश में आ रही हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है इसिलए शेख हसीना भारत में आईं. हमें गर्व महसूस होता है कि देश सुरक्षित हैं इसलिए इस परिस्थिति में शेख हसीना भारत आईं. गौरतलब है कि शेख हसीना ने अपनी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं.हिंसक प्रदर्शनों में पिछले दो दिनों में 106 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "बांग्लादेश में जो घटना घट रही है वो बहुत दुखःद है। आज बांग्लादेश से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारे देश में आ रही हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है इसिलए शेख हसीना भारत में आईं। हमें गर्व महसूस… pic.twitter.com/49XQu83lz2