ममता बनर्जी का बुरा समय आ गया है : अर्जुन सिंह

गारुलिया के लेनिनगर इलाके में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना के खिलाफ शुक्रवार को बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा ने नोआपाड़ा थाने का घेराव किया

By SUBODH KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:52 AM
an image

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

गारुलिया के लेनिनगर इलाके में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना के खिलाफ शुक्रवार को बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा ने नोआपाड़ा थाने का घेराव किया और विरोध सभा आयोजित कर अपना रोष जताया. इस सभा में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा : ममता बनर्जी के लिए बहुत बुरा समय आ गया है. अगर 2026 में मतगणना सुबह 7:30 बजे शुरू होगी, तो इलाके की जनता सुबह 8:30 बजे तक ममता बनर्जी को कालीघाट से बेदखल कर देगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लेनिनगर की घटना के बाद पुलिस ने उन्हें इलाके में जाने से रोका और जेड श्रेणी की सुरक्षा होने के बावजूद पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. सिंह ने घोषणा की कि वे इस मामले को लेकर एसीपी जगदल और नोआपाड़ा थाने के ओसी के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दर्ज करायेंगे. सभा में भाजपा के बैरकपुर जिलाध्यक्ष मनोज बनर्जी, भाजपा नेता कौस्तव बाग्ची, प्रियांगु पांडे आदि थे.

मारपीट व हमले की घटना में पांच गिरफ्तार : लेनिनगर इलाके में हुई मारपीट और हमले की घटना के संबंध में नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने गारुलिया इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार रात दो गुटों के बीच यह मारपीट हुई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version