ममता ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के लौटने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 24, 2025 1:13 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के लौटने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाये. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारत के लोगों को हालिया संघर्ष और उभरते वैश्विक घटनाक्रमों के बारे में जानकारी होना महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा: आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को देखकर मुझे खुशी हो रही है. जैसा कि मैंने लगातार कहा है, तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय हित और हमारी संप्रभुता की रक्षा को लेकर केंद्र द्वारा उठाए गये किसी भी कदम के साथ मजबूती से खड़ी है.

सुश्री बनर्जी ने कहा: मैं केंद्र सरकार से प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षित वापसी पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह करती हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि इस महान देश के लोगों को हालिया संघर्ष और इससे उत्पन्न घटनाक्रम के बारे में सबसे पहले जानकारी पाने का अधिकार है.गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर दुनिया के सामने ठोस सबूत पेश करने की रणनीति अपनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version