संवाददाता, कोलकाता
सौमेंदु ने दिल्ली में ममता के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत :
इस बीच, सांसद सौमेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में मुख्यमंत्री द्वारा झूठी अफवाह फैलाने को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. भाजपा सांसद ने कहा : मालदा की एक महिला की शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक फर्जी तस्वीर पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं. मैंने उस घटना का जिक्र करते हुए दिल्ली में बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है