ममता सरकार आदिवासी समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध
इस दिन हम अपने समाज और पर्यावरण के लिए अपने आदिवासी भाइयों के अमूल्य योगदान का सम्मान करते हैं और पूरे राज्य में उनकी जीवंत परंपराओं, कला और विरासत का जश्न मनाते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक अलग विभाग बनाया गया है और कई विकास बोर्ड गठित किये गये हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की 83वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
झाड़ग्राम में ममता बनर्जी ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से झाड़ग्राम मे 64 एकड़ जमीन पर दस करोड़ रुपये की लागत से टाइगर सफारी ,शापिंग मॉल और सिनेमा हॉल बनाने की घोषणा की. शापिंग मॉल में आनंद धारा और सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े लोग अपने सामानों को बड़ी आसानी से बिक्री कर सके ,इस बात का विषेश ध्यान रखा गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पहले झाड़ग्राम में स्वास्थ्य सेहत के लिये आते थे ,लेकिन मावोदियों के आतंक के कारण झाड़ग्राम में टूरिज्म का अस्तित्व मिटता जा रहा है. तृणमूल ने जब राज्य की सता को संभाली,तब झाड़ग्राम की काया ही पलट कर दी.मुख्यमंत्री ने ओलम्पिक में विनेश फोगाट के साथ हुये किस्से का भी जिक्र करते हुये कहा कि जब वे केन्द्र में यूथ और स्पोर्ट्स मिनिस्टर थी,तब उन्होंने देश का गर्व बढाने के लिये खिलाड़ी तैयार करने की कोशिश की थी,जो काफी हद तक सफल भी हुआ था.वही विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों को मुख्यमंत्री ने कइ सौगात भी भेंट किया.
Narendra Modi : चुनावी रैलियों के लिए फिर बंगाल आयेंगे नरेन्द्र मोदी व अमित शाह.