योग्य-अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी होने से सीएम ममता बनर्जी समेत कई होंगे गिरफ्तार : अर्जुन सिंह

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले बेरोजगार शिक्षक-शिक्षा कर्मियों को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री पर हमला बोला.

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 12:26 AM
an image

बैरकपुर. शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले बेरोजगार शिक्षक-शिक्षा कर्मियों को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री पर हमला बोला. श्री सिंह ने कहा कि योग्य व अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी करने को कहा जा रहा है, अगर यह सूची जारी हो जाती है तो ममता बनर्जी समेत कई लोग गिरफ्तार होंगे. लंबे समय तक आंदोलन के बाद बुधवार को एसएससी चेयरमैन को घेराव मुक्त किया गया. इस बीच श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि योग्य-अयोग्य की सूची प्रकाशित होने से सारी समस्या का समाधान हो जायेगा लेकिन ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, पार्थ चटर्जी और ‘कालीघाट के काकू’ ने अयोग्य शिक्षकों से पैसा लिया है जिस कारण उन्हें बचाने के लिए सूची जारी नहीं की जा रही है. ममता बनर्जी कभी भी योग्य-अयोग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित नहीं करेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version