मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आमलोगों से की ट्रैफिक नियम मानने की अपील

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लोगों से जिम्मेदारी से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया. ममता बनर्जी ने राज्य सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘सावधानी से वाहन चलाओ, जीवन बचाओ दिवस’ मनाये जाने के उपलक्ष्य पर यह अपील की.

By BIJAY KUMAR | July 8, 2025 11:05 PM
an image

महानगर के यूनाइटेड मिशनरी गर्ल्स हाइस्कूल पहुंंचीं ममता

कोलकाता.

उन्होंने कहा : आइये, जिम्मेदारी से गाड़ी चलाने, यातायात नियमों का पालन करने और हमारी सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित रखने का संकल्प लें. अपनी सीट बेल्ट बांधें. सावधानी से वाहन चलायें. वहीं, सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए महानगर में स्थित यूनाइटेड मिशनरी गर्ल्स हाइस्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं और बच्चों के इस पहल की सराहना की.

कोलकाता. भारत में वियतनाम के राजदूत गुएन थान हेई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुलाकात की और व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि राज्य सचिवालय में हुई इस मुलाकात में वियतनाम और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए भी चर्चा हुई. राज्य सचिवालय के अधिकारी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में वियतनाम और पश्चिम बंगाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मुख्य रूप से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने बंगाल वैश्विक कारोबार शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए स्वागत भी किया. उन्होंने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे. वियतनाम के मुंबई स्थित महावाणिज्यदूत ली क्वांग बिएन और दिल्ली में वियतनामी दूतावास के काउंसलर ट्रान थान तुंग भी बैठक में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version