Manoj Mitra Death : ममता बनर्जी ने बंगाल के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज मित्रा के निधन पर जताया शोक
Manoj Mitra Death : तपन सिन्हा की फिल्म ‘बंछारामर बागान’ में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर मित्रा ने महान निर्देशक सत्यजीत रे की ‘घरे बाइरे’ और ‘गणशत्रु’ जैसी फिल्म में भी काम किया है.
By Shinki Singh | November 12, 2024 2:17 PM
Manoj Mitra Death : सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को अपने नाटकों के जरिये उठाने वाले कलाकार, लेखक एवं निर्देशक मनोज मित्रा का मंगलवार को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. परिजनों ने बताया कि वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण मनोज मित्रा का निधन हुआ.एक चिकित्सक के अनुसार, बंगाली रंगमंच के मशूहर कलाकार मित्रा ने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली.
ममता बनर्जी ने मनोज मित्रा के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मनोज मित्रा के निधन पर शोक जताया है. फिलहाल मुख्यमंत्री दार्जिलिंग में हैं. वहां से उन्होंने एक्स हैंडल पर अपना दु:ख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘प्रसिद्ध कवि, नाटककार और निर्देशक ‘बंगविभूषण मनोज मित्र’ के निधन से दु:खी हूं. बंगाली थिएटर और फिल्म जगत में उनका योगदान उत्कृष्ट था. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
Saddened by the demise of the famous actor, director and playwright, 'Banga Bibhushan' Manoj Mitra today morning.
He had been a leading personality in our theatre and film worlds and his contributions have been immense.
I convey my condolences to his family, friends and…
तपन सिन्हा की फिल्म ‘बंछारामर बागान’ में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर मित्रा ने महान निर्देशक सत्यजीत रे की ‘घरे बाइरे’ और ‘गणशत्रु’ जैसी फिल्म में भी काम किया है. फिल्म ‘बंछारामर बागान’ मित्रा के नाटक ‘सजानो बागान’ पर आधारित थी.अपनी कॉमेडी और खलनायक की भूमिकाओं के लिए मशहूर मित्रा ने बुद्धदेव दासगुप्ता, बासु चटर्जी, तरुण मजूमदार, शक्ति सामंत और गौतम घोष की फिल्मों में भी अभिनय किया है.