गवर्निंग बॉडी की सिफारिश पर मनोजीत को मिली है नौकरी

साउथ सिटी लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:45 AM
feature

साउथ सिटी लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म की घटना पर प्रिंसिपलों ने जतायी चिंता

संवाददाता, कोलकातासाउथ सिटी लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. मुख्य आरोपी पूर्व छात्र और तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा का नेता है. पीड़ित महिला का दावा है कि आरोपियों ने बलात्कार के वीडियो रिकॉर्ड किये और उन्हें लीक करने की धमकी दी. इस शर्मनाक घटना पर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नयना बंद्योपाध्याय ने सफाई दी कि उनके पास किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. जिस अस्थायी कर्मचारी पर आरोप लग रहे हैं, उसको कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की सिफारिश पर रखा गया था. मनोजीत मिश्र नाम का यह व्यक्ति कॉलेज का पूर्व छात्र है, लेकिन उसकी गतिविधियों के बारे में उनको कुछ पता नहीं है. वह नियमित क्लास का निरीक्षण करती थीं. वहीं इस घटना को लेकर शिक्षाविद चिंतित हैं. कई कॉलेज प्रिंसिपलों का कहना है कि बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. कॉलेजों में राजनीतिक हस्तक्षेप इतना बढ़ गया है कि प्रिंसिपल भी दहशत में हैं. छात्रा द्वारा की गयी शिकायत से कॉलेजों का परिवेश और खराब होगा. इस तरह की घटना के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों को शरण देते हैं. यह बहुत शर्मनाक घटना है, जो शैक्षणिक संस्थानों के लिए कलंक है और इससे और खराब स्थिति पैदा होगी.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version