सियालदह मंडल में आज व कल कई लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

दमदम जंक्शन के पास ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण सियालदह मंडल की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, जबकि कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग और गंतव्य/प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव किया गया है

By SUBODH KUMAR SINGH | July 26, 2025 1:15 AM
an image

कोलकाता. दमदम जंक्शन के पास ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण सियालदह मंडल की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, जबकि कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग और गंतव्य/प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव किया गया है। यह रखरखाव कार्य दमदम जंक्शन के पास पोल संख्या 231ए/230बी पर 26 और 27 जुलाई (शनिवार-रविवार) की दरमियानी रात को किया जायेगा. कार्य मध्यरात्रि 12:00 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे तक, कुल 7 घंटे चलेगा. इस दौरान सीसीआर लाइन पर यातायात बाधित रहेगा. 26 जुलाई को सियालदह-डानकुनी अप (32249), सियालदह-डानकुनी डाउन (32252) लोकल ट्रेनें रद्द करेंगी. वहीं, 27 जुलाई को सियालदह-हाबरा अप (33653), सियालदह-हाबरा डाउन (33654), सियालदह-दत्तपुकुर डाउन (33612), सियालदह-बनगांव जंक्शन अप (33817), सियालदह-बनगांव जंक्शन डाउन (33824), सियालदह-बारासात अप (33431), सियालदह-बारासात डाउन (33432), सियालदह-डानकुनी अप (32211, 32213, 32215, 32217, 32219), सियालदह-डानकुनी डाउन (32212, 32214, 32216, 32218, 32220) ट्रेनें रद्द करेंगी.

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : 26 जुलाई को प्रस्थान करने वाली13148 बामनहाट-सियालदह उत्तरबंगा एक्सप्रेस डानकुनी-दमदम मार्ग के बजाय बंडेल जंक्शन-नैहाटी-दमदम जंक्शन के रास्ते चलेगी. 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल डानकुनी-दमदम जंक्शन के बजाय बंडेल जंक्शन-नैहाटी-दमदम जंक्शन मार्ग से चलेगी. 12378 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस डानकुनी-दमदम जंक्शन के बजाय बंडेल जंक्शन-नैहाटी-दमदम जंक्शन मार्ग से चलेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट-ऑरिजिनेशन : 27 जुलाई को 33812 बनगांव जंक्शन-सियालदह लोकल सियालदह के बजाय दमदम कैंट पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. 33813 सियालदह-बनगांव जंक्शन लोकल सियालदह के बजाय दमदम कैंट से अपनी यात्रा शुरू करेगी. 33814 बनगांव जंक्शन-सियालदह लोकल सियालदह के बजाय बारासात में ही समाप्त हो जायेगी. 33815 सियालदह-बनगांव जंक्शन लोकल सियालदह के बजाय बारासात स्टेशन से ही अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version