Train News : अगस्त के अंतिम सप्ताह में दपूरे की कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train News : 25 अगस्त को शुरू हो रहे निर्माण कार्य के कारण जोन में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी. ऐसे में ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी.

By Shinki Singh | August 14, 2024 2:30 PM
an image

Train News : अगस्त के अंतिम सप्ताह में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में शुरू होने वाले विकास कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे की आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं एक ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 25 अगस्त को शुरू हो रहे निर्माण कार्य के कारण जोन में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी. ऐसे में ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस ( 28 अगस्त और 4,11 सितंबर), 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस ( 29 अगस्त और 5, 12 सितंबर )
  • 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (30 अगस्त और छह सितंबर), 18010 अजमेर – सांतरागाछी एक्सप्रेस ( एक और आठ सितंबर), 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस (31 अगस्त और सात सितंबर)
  • 22829 भुज-शालीमार (3 और 10 सितंबर), 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस (24 और 31अगस्त )
  • 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (25 अगस्त और एक सितंबर) शामिल हैं.
  • साथ ही 27 अगस्त को भुज स्टेशन से रवाना होने वाली 22829 भुज-शालीमर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिर्डराम नगर-भोपाल-इतरसि-जाबलपुर-कत्नी दक्षिण-न्यू कटनी होकर गंतव्य स्टेशन शालीमार पहुंचेगी.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version