रखरखाव कार्य के लिए 21 जून की मध्यरात्रि के बाद कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

सियालदह मंडल में लाइन रखरखाव कार्य के लिए 21 जून की मध्यरात्रि के बाद कई लोकल ट्रेनें रद्द रहने की सूचना रेलवे द्वारा दी गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 20, 2025 2:35 AM
an image

कोलकाता. सियालदह मंडल में लाइन रखरखाव कार्य के लिए 21 जून की मध्यरात्रि के बाद कई लोकल ट्रेनें रद्द रहने की सूचना रेलवे द्वारा दी गयी है. दमदम स्टेशन के सीमा पर डाउन मेन लाइन में रखवार कार्य की योजना है. 21 जून की रात 10.50 बजे से काम शुरू होकर 22 जून तक सुबह 5.50 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सात घंटे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. 21 जून शनिवार को सियालदह-बनगांव रूट की अप 33861, 33863 डाउन, 33858, 33860. सियालदह-डानकुनी मार्ग में अप 32247, 32249 डाउन, 32250, 32252. सियालदह-बारुईपुर मार्ग में अप 32413 व डाउन 32414 रद्द रहेंगी. इसी तरह से 22 जून यानी रविवार को सियालदह-डानकुनी अप 32211, 32213, 32215, डाउन 32212, 32214, 32216. सियालदह-बनगांव मार्ग में अप 33811, 33813, डाउन 33816, 33822. सियालदह-हसनाबाद मार्ग में अप 33511/ डाउन 33512. सियालदह-बारासात मार्ग में अप 33431. सियालदह-नैहाटी मार्ग में अप 31411/ डाउन 31412. सियालदह-हाबरा मार्ग में अप 33651/ डाउन 33652. सियालदह-कल्याणी सिमांत अप 31311/ डाउन 31312. सियालदह-दत्तपुकुर मार्ग में डाउन 33612 रद्द रहेगी.

21 जून को 13148 डाउन बामनहाट-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस और 12344 डाउन हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल डानकुनी-सियालदह के बजाय बंडेल-नैहाटी-सियालदह के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. इसी तरह से 22 जून को 33812 डाउन बनगांव-सियालदह लोकल ट्रेन को दमदम छावनी स्टेशन तक ही जायेगी और 33815 अप सियालदह-बनगांव लोकल ट्रेन सियालदह के बजाय दमदम छावनी से अपनी यात्रा शुरू करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version