बॉन्डेल रोड: ‘डेज मेडिकल’ फैक्टरी में लगी भीषण आग, अफरातफरी

दमकल विभाग की एक बाद एक करीब 11 इंजनों को घटनास्थल पर लाया गया.

By GANESH MAHTO | August 3, 2025 12:47 AM
an image

आग बुझाने के क्रम में दमकल विभाग का एक कर्मी हुआ जख्मी कोलकाता. गरियाहाट थाना क्षेत्र के बाॅन्डेल रोड स्थित ‘डेज मेडिकल’ की दवा निर्माण इकाई में शनिवार को भीषण आग लग गयी. शाम करीब चार बजे तीन मंजिली फैक्टरी से अचानक काला धुआं निकलने लगा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की एक बाद एक करीब 11 इंजनों को घटनास्थल पर लाया गया. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. फैक्टरी से लोगों को बाहर निकाला गया. लगभग साढ़े तीन घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया गया सका. फैक्टरी में किसी के फंसे होने या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, आग बुझाने के क्रम में दमकल विभाग का एक कर्मी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. फैक्टरी के आसपास की संकरी गलियों के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. फैक्टरी में काम करने वाले कुछ श्रमिकों ने बताया कि घने धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिसके बाद वे बाहर आ गये. उन्होंने बताया कि फैक्टरी में मरम्मत कार्य चल रहा था. दोपहर को वहां वेल्डिंग का काम हो रहा था. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। फैक्टरी में बड़ी मात्रा में रसायन और ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण स्थिति पर पूरी तरह काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्टरी करीब 75 साल पुरानी है. शनिवार दोपहर भी वेल्डिंग का काम चल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि उसी समय आग लगी होगी. अग्निकांड के कारण फैक्टरी के पास मौजूद बस्ती इलाके में लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version