कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक के एक वृद्ध मृत्युजंय हाजरा को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा कर 1.14 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को झाड़ग्राम के लालगढ़ थाना क्षेत्र से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप मिश्रा है. उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल समेत कई दस्तावेज जब्त किये हैं. बताया जाता है कि मृत्युंजय हाजरा को साइबर जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर डर दिखा कर लगभग 1.14 करोड़ की ठगी की थी. पीड़ित की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को आरोपी को लालगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें