मयनागुड़ीः मिठाई की दुकान में काम करने वाले की हुई हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमल रॉय मयनागुड़ी रोड इलाके के निवासी थे और इलाके की ही एक मिठाई की दुकान में वर्षों से काम कर रहे थे.

By GANESH MAHTO | July 24, 2025 1:43 AM
an image

कोलकाता. जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में एक मिठाई दुकान में काम करने वाले व्यक्ति का शव घर के पास एक नाले में पड़ा मिला. मृतक की पहचान अमल रॉय के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उनकी गला रेत कर हत्या की गयी है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमल रॉय मयनागुड़ी रोड इलाके के निवासी थे और इलाके की ही एक मिठाई की दुकान में वर्षों से काम कर रहे थे. प्रतिदिन रात 10 से 11 बजे के बीच दुकान बंद कर घर लौटते थे. लेकिन बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने उनके घर के पास एक नाले में उनका रक्तरंजित शव पड़ा देखा. सूचना मिलते ही मयनागुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज भेजा है. प्रारंभिक जांच में मृतक का गला कटा हुआ पाया गया है, जिससे पुलिस इसे हत्या मान रही है. पुलिस मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version