न्यूटाउन : विश्व बांग्ला सरणी में टोटो, रिक्शा व साइकिल प्रतिबंधित
न्यूटाउन की मुख्य सड़क विश्व बांग्ला सरणी पर सुरक्षा और सुचारू यातायात के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने टोटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नारकेलबागान से हवाई अड्डे तक जाने वाले इस मार्ग पर इन वाहनों की आवाजाही सख्त वर्जित रहेगी.
By BIJAY KUMAR | June 10, 2025 11:14 PM
कोलकाता.
न्यूटाउन की मुख्य सड़क विश्व बांग्ला सरणी पर सुरक्षा और सुचारू यातायात के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने टोटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नारकेलबागान से हवाई अड्डे तक जाने वाले इस मार्ग पर इन वाहनों की आवाजाही सख्त वर्जित रहेगी. इस नियम के आने के बाद अब इसका जोरदार प्रचार भी शुरू किया गया है. इसी के साथ सॉल्टलेक की सड़कों पर वाहनों की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दी गयी है. कुछ साल पहले भी विश्व बांग्ला सरणी पर इन वाहनों के प्रतिबंध का नियम लागू किया गया था, लेकिन उसका अक्सर उल्लंघन होता था. अब इसे लेकर सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया गया है.
जागरूकता अभियान और भविष्य की कार्रवाई
सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए उठाया गया कदम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है