कोलकाता. सेंट्रल एवेन्यू इलाके में मोटर पार्ट्स की एक दुकान है, जिसका नाम है मनोज ऑटोमोबाइल्स. इसके मालिक का नाम है विपुल रूपाणी. बताया जाता है कि विपुल गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के चचेरे भाई हैं. गुरुवार शाम को विमान दुर्घटना में विजय रूपाणी की मौत की खबर की पुष्टि होने के बाद विपुल ने मीडिया कर्मियों से कहा वह विजय रूपाणी की मौत की खबर से स्तब्ध हैं. उनके 150 सदस्यों वाले परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में चिंता, डर और घबराहट के ही संदेश आ रहे हैं. कोई भी विजय की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रहा है. विजय रूपाणी गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार थे. कोलकाता के रूपाणी परिवार में भी शोक है. रूपाणी परिवार के कुछ सदस्य 60 साल से भी ज्यादा समय से कोलकाता में रह रहे हैं. विजय के अपने भाई उम्मेद रूपाणी भवानीपुर में रहते हैं. विमान हादसे की खबर से वे भी सदमे में हैं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि विजय अक्सर कोलकाता आते थे. आखिरी बार वह पिछले साल घर में पूजा के लिए आये थे. विपुल ने बताया कि विमान हादसे की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवार के व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज आने लगे हैं. हर कोई बार-बार चेक कर रहा है, जिसे भी कोई खबर मिलती है, वह ग्रुप में शेयर कर रहा है. पूरा परिवार शोक में है और सहमा हुआ है. विपुल ने बताया कि परिवार में विजय के सभी लोगों से अच्छे संबंध थे. प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार के सारे कार्यक्रम किये रद्द कोलकाता. अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान हादसे में कई लोगों की जान जाने की घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस घटना को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रदेश भाजपा ने सभी दिवंगत आत्माओं को हमारी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को शांति मिले. ओम शांति. प्रदेश भाजपा ने विमान हादसे के दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को एक दिन के लिए सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया है. पार्टी के सभी कार्यक्रम 14 जून से निर्धारित समय के अनुसार होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें