भद्रेश्वर थाने के सामने भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की दोपहर भद्रेश्वर गेटबाजार से एक रैली निकाली जो करीब 12 बजे भद्रेश्वर थाने के सामने पहुंची. रैली थाने के गेट पर पहुंचते ही पुलिस ने गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इसी को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई और मौके पर तनाव का माहौल बन गया.
By BIJAY KUMAR | June 5, 2025 10:34 PM
हुगली.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की दोपहर भद्रेश्वर गेटबाजार से एक रैली निकाली जो करीब 12 बजे भद्रेश्वर थाने के सामने पहुंची. रैली थाने के गेट पर पहुंचते ही पुलिस ने गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इसी को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई और मौके पर तनाव का माहौल बन गया.
महिलाओं की सुरक्षा व झूठे मामलों को लेकर उठायी आवाज
प्रदर्शन के बाद भाजपा के कुछ प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. भाजपा के हुगली जिला सचिव सुरेश साव ने आरोप लगाया कि तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने एक पुलिस अधिकारी को अपशब्द कहे, लेकिन इसके बावजूद अब तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने कहा, ””हमारी मांग है कि उसकी कमर में रस्सी बांधकर जनता के सामने से ले जाया जाये.”” प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे थोपे जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने चंदननगर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी उठायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है