कॉलेजों में एडमिशन के लिए 18 से ऑनलाइन आवेदन

उच्च माध्यमिक के परिणामों के बाद, उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक कोर्स के लिए केंद्रीयकृत पोर्टल को 17 जून से लॉन्च करने की घोषणा की है. 18 जून से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के बाद छह जुलाई को कॉलेज और कोर्स के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके साथ ही सीट अलॉटमेंट भी किया जायेगा. इस प्रक्रिया में छात्र छह से 12 जुलाई तक अपनी पसंद के कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे.

By BIJAY KUMAR | June 14, 2025 10:44 PM
an image

कोलकाता.

उच्च माध्यमिक के परिणामों के बाद, उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक कोर्स के लिए केंद्रीयकृत पोर्टल को 17 जून से लॉन्च करने की घोषणा की है. 18 जून से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के बाद छह जुलाई को कॉलेज और कोर्स के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके साथ ही सीट अलॉटमेंट भी किया जायेगा. इस प्रक्रिया में छात्र छह से 12 जुलाई तक अपनी पसंद के कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे. उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी के अनुसार, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्नातक के आवेदन 18 जून को दोपहर दो बजे से स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि एक जुलाई है. इसके बाद, छह जुलाई को मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट की घोषणा की जायेगी. छात्रों को छह से 12 जुलाई तक अपनी पसंद के कॉलेजों में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा.प्रवेश के पहले चरण के बाद, कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी. मॉप-अप राउंड दो अगस्त से शुरू होगा, जिसमें रिक्त सीटों की सूची एक अगस्त को प्रकाशित की जायेगी. इस राउंड में वे छात्र भी शामिल होंगे, जिन्हें पहले चरण में सीट आवंटित नहीं की गयी थी या जिन्होंने अपनी सीट रद्द की थी. मेरिट लिस्ट और सीट आवंटन की घोषणा 14 अगस्त को की जायेगी. इसके बाद 14 से 17 अगस्त तक दाखिला दिया जायेगा.

लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज की प्रिंसिपल सिउली सरकार ने कहा कि केंद्रीयकृत पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने तक कई निजी और स्वायत्त कॉलेज अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर चुके होंगे. इस साल विभाग ने प्रवेश शेड्यूल में एक सप्ताह का बदलाव किया है. पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी, जबकि इस बार यह 18 जून से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version