बंगाली प्रवासी मजदूरों से मिला तृणमूल प्रतिनिधिमंडल
तृणमूल कांग्रेस लगातार भाजपा शासित राज्यों पर बांग्ला भाषियों व बंगाली प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को परेशान व प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है. दिल्ली के बसंतकुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी में रहने वाले बंगाली प्रवासी लोगों को प्रताड़ित व भेदभाव करने के भी आरोप लग चुके हैं. आ
By BIJAY KUMAR | July 13, 2025 10:53 PM
कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस लगातार भाजपा शासित राज्यों पर बांग्ला भाषियों व बंगाली प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को परेशान व प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है. दिल्ली के बसंतकुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी में रहने वाले बंगाली प्रवासी लोगों को प्रताड़ित व भेदभाव करने के भी आरोप लग चुके हैं. आरोप यह भी है कि वहां कई घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गयी. रविवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जय हिंद कॉलोनी का दौरा किया. इस प्रतिनिधिमंडल में सुखेंदु शेखर राय, सागरिका घोष और साकेत गोखले शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है