नेताजी भवन व जतिन दास पार्क स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित

शनिवार को पीक ऑवर्स के दौरान कार्यालय से घर लौट रहे मेट्रो यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 29, 2025 1:11 AM
feature

कोलकाता. शनिवार को पीक ऑवर्स के दौरान कार्यालय से घर लौट रहे मेट्रो यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक खराबी के कारण सेवा कुछ समय के लिए बाधित हो गयी. व्यवधान के कारण उक्त स्टेशनों के बीच दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही लगभग एक घंटे के लिए रुकी रही. नेताजी भवन व जतिन दास पार्क स्टेशनों के बीच लाइन में यांत्रिक खराबी देखी गयी, जिसके कारण मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद हो गयी. नतीजतन, यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. एक तरफ महानायक उत्तम कुमार यानी टॉलीगंज स्टेशन से कवि सुभाष स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन चल रही थी. दूसरी तरफ मैदान से दक्षिणेश्वर स्टेशन तक मेट्रो सेवा जारी थी. हालांकि, बीच में नेताजी भवन से जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच सेवा ठप रही.

यह स्पष्ट नहीं है कि सेवा पूरी तरह से क्यों बंद करनी पड़ी. हालांकि, एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के बाद फिर से मेट्रो सेवा शुरू कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version