भारी बारिश के कारण जलमग्न हुआ महानगर, गिरे पेड़ व इमारत

निम्म दबाव के कारण कोलकाता में गुरुवार देर रात से ही बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण महानगर में दो घर ढह गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 26, 2025 1:39 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

निम्म दबाव के कारण कोलकाता में गुरुवार देर रात से ही बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण महानगर में दो घर ढह गये. कोलकाता नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरीश पार्क और बऊबाजार इलाके में दो घरों का एक हिस्सा ढह गया है. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. दूसरी ओर भारी बारिश के कारण फोर्ट विलियम से सटे मैदान के पास एक पेड़ उखड़ गया. घटना की सूचना पाकर निगमकर्मी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गिरे हुए पेड़ को हटाया.

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कोलकाता के अधिकांश इलाकों में सड़कें जलमग्न देखी गयी हैं. जलजमाव के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गयी थी. बारिश के कारण दक्षिण कोलकाता के बालीगंज, हाजरा क्रॉसिंग, एल्गिन रोड, भवानीपुर, एक्साइड क्रॉसिंग, पार्क स्ट्रीट, मैदान, एमजी रोड, धर्मतला, बेहला, जोका, राजाबाजार, श्यामबाजार, सियालदह, सेंट्रल एवेन्यू, चांदनी सह अन्य इलाकों में सड़कों पर जलजमाव की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. पैदल चलनेवाले लोग भी परेशान दिखे. वहीं सड़कों पर जमे हुए पानी की निकासी के लिए निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के कर्मी पूरी मुस्तैदी से काम करते देखे गये. दक्षिण व उत्तर कोलकाता में कई जगहों पर पंप लगा कर सड़कों पर जमे हुए पानी की निकासी की गयी.

मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी : कॉलेज स्ट्रीट स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में बारिश का पानी भर गया था. मेडिकल कॉलेज के एमसीएच बिल्डिंग इमरजेंसी बिल्डिंग समेत अन्य जगहों पर जल जमाव की वजह से मरीज और चिकित्सकों को परेशानी हुई.

ज्ञात हो कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता में लगातार बारिश हो रही है. दक्षिण बंगाल के सभी जिले में बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कोलकाता में 80.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. पिछले 9 घंटों में शहर में 32 मिलीमीटर बारिश हुई है.

मौसम कार्यालय के अनुसार, गुरुवार से शुक्रवार तक 67 मिलीमीटर बारिश हुई है. पिछले 9 घंटों में 50 मिलीमीटर बारिश हुई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में बारिश के मामले में साल्टलेक ने कोलकाता को पीछे छोड़ दिया है. मौसम विभाग के सुबह 11 बजे के बुलेटिन के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव सागर द्वीप से 150 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित है.

शनिवार को यह निम्न दबाव पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. इसके बाद यह उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा. इसके चलते अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी. वहीं, शुक्रवार को सॉल्टलेक के ईसी ब्लॉक और एफडी ब्लॉक में जलजमाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध दर्ज कराया. पार्टी समर्थक सड़कों पर भरे पानी में तैराकी करते नजर आये. उनका आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते इलाके की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है अगर नगर निगम समय रहते जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से की होती तो कोलकाता की हालत आज इस तरह नहीं हुई होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version