कोलकाता. जलपाईगुड़ी के खारिया ग्राम पंचायत इलाके में एक अधेड़ ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पति को शुरू से ही अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था. दिन-ब-दिन यह शक गंभीर होता गया. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध है. इस शक के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली. घटना जलपाईगुड़ी के खारिया ग्राम पंचायत इलाके की है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. 55 वर्षीय संतोष बर्मन जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के खारिया ग्राम पंचायत के गदाधर कॉलोनी इलाके के निवासी थे. वह पेड़ काटने का काम करते थे. उनकी पत्नी नीला बर्मन (50) गृहिणी थी. उनके तीन बेटे हैं. सभी अविवाहित हैं और मजदूरी करते हैं. मालूम हो कि कुछ महीने पहले संतोष एक घर में पेड़ काटते समय सिर के बल गिर गये थे. तब से वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे. बुधवार सुबह दोनों के शव बरामद किये गये. पंचायत सदस्य रत्ना धर ने बताया : हमें सुबह ऐसी घटना की खबर मिली. शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि संतोष चाकू जैसे किसी धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला काट दिया और फिर खुद भी फांसी लगा ली. कोतवाली थाने के आइसी संजय दत्त ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें